New Exprees Train हरियाणा के इन रूटों पर शुरू होगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, समय सारणी जारी

News Hindi Live Haryana] रेल विभाग जींद से फिरोजपुर के बीच में वाया टोहाना एक अगस्त से नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रहा है। नई ट्रेन शुरू होने की सूचना मिलते ही डेली पैसेंजर्स व अन्य यात्रियों में खुशी का माहौल है। उन्होंने उक्त एक्सप्रेस ट्रेन के शेड्यूल को बड़ा ही उपयुक्त बताया है। उन्होंने कहा कि ओके एक्सप्रेस ट्रेन के चलने से यात्रियों को बड़ा लाभ होगा। इसके लिए उन्होंने रेल विभाग का आभार भी जताया है।
• यह रहेगा ट्रेन का समय शेड्यूल :
ट्रेन संख्या 14027 के रूप में उक्त एक्सप्रेस ट्रेन जींद जंक्शन से सुबह 7:45 पर चलेगी। वहां से चलकर नरवाना में 8:08 पर व टोहाना में 8:30पर पहुंचेगी। इसी तरह टोहाना से रवाना होकर जाखल में 8:48 पर, बरेटा में 9:02 पर, बुढलाडा में 9:17 पर, मानसा में 9:32 पर, मौड़ में 9:48 पर,कटार सिंह वाला में 10:07 पर, बठिंडा में 10:40 पर, गोनियाना में 11:02 पर, गैंगसर जैतों में 11:18 पर, कोटकपूरा में 11:34 पर, फरीदकोट में 11:51 पर और फिरोजपुर में 257 किलोमीटर का सफर तय कर दोपहर 12:40 पर पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में उक्त एक्सप्रेस
ट्रेन फिरोजपुर से दोपहर बाद 3:00 बजे रवाना होगी। यहां से फरीदकोट में 3:00 बज कर 26 मिनट पर, कोटकपूरा में 3:40 पर, गैंगसर जैतों में 4:00 बजे, गोनियाना में 4:16 पर, बठिंडा में 4:50 पर, कटार सिंह वाला में 5:28 पर, मौड़ में 5:47 पर, मानसा में 6:03 पर, बुढलाडा में 6:18 पर, बरेटा में 6:37 पर, जाखल में 6:53 पर, टोहाना में 7:06 पर, नरवाना में 7:27 पर और जींद में रात 8:10 पर पहुंचेगी।
ट्रेन का शेड्यूल यात्रियों को शूट करेगा
दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राजेश नागपाल, डेली पैसेंजर बलदेव राज, गुड मॉर्निंग
के संदीप गोयल, व्यापार मंडल प्रधान राजेंद्र ठकराल, अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान जीवन बंसल
व आईएमए के प्रधान डॉ मनोज गर्ग आदि ने कहा कि रेल विभाग द्वारा जो उक्त एक्सप्रेस ट्रेन 1 अगस्त से शुरू
की जा रही है। इस ट्रेन का टाइम शेड्यूल बड़ा ही अच्छा है और यह शेड्यूल अधिकतर यात्रियों को लिए बड़ा ही उपयुक्त रहेगा।
मेल एक्सप्रेस ट्रेन का लगेगा किराया
रेल विभाग द्वारा 1 अगस्त से ट्रेन संख्या 14027 व 14028 जींद से फिरोजपुर के बीच में शुरू की जा रही
है। इस ट्रेन में सामान्य मेल एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लगेगा तथा इसकी टिकट विंडो से ट्रेन के समय में मिल सकेंगी।"
नवीन कुमार, बुकिंग सुपरवाइजर, रेलवे स्टेशन टोहाना